मैं तुझे खोज रहा
प्यासा हिरन जैसे ढूंढे है जल को
ऐसे प्रभु मै तुझे खोज रहा |
१. तू ही मेरे मन की अभिलाषा'
तेरी पूजा निश दिन करता रहूँ मै
२. सोना चांदी मैं तो न मांगू,
मन तेरे प्रेम से भरता रहूँ मैं |
३. तू जो बन जाये श्रद्धा सुमन,
पुष्प पराग सा झरता रहूँ मैं,
४. तू जो मेरे दिल में वास करे,
पाप से नित नित डरता रहेँ मैं |
हम करें तेरी बन्दना
हम करें तेरी वन्दना
मन से तुझे देखेंगे हम,
पूजेंगे हम यूँ ही सदा
हम करें तेरी वन्दना
१. तूने हमे भोजन दिया, तेरी दया तेरी दया,
तूने हमे जीवन दिया, कुछ भी नहीं हमसे लिया
हर दिन करें नमन, तेरे सम्मान में |
२. हम सब करें मिल कर दुआ, तेरे रहे तेरे लिए,
तेरी शरण तेरे चरण, सबसे बड़े मेरे लिए,
दर्शन करें तेरे, तेरे वरदान से |
नमो ऐ मेरी माँ
जमो ऐ मेरी माँ, नमो ऐ मेरी माँ
तू मेरा परमात्मा
तू मेरा परमात्मा, तू मेरा आधार |
गा उठी मेरी आत्मा, प्रणाम हे प्रभु॥
£.परम पिता ने दी पवित्र रोटी तू |
ज़िन्दगी हमे जो दे, अनंत रोटी तृ ||
तू ही सर्वस्व है, प्रभु तुम्हारे हैं|
तेरे बिना सब, बिना सहारे हैं |
२. भगवान अपना हमे बुलाता है |
सब जग जन को गले लगाता है ||
प्रभु हर विषदा सदा मिटाता है |
हमे सभी सुख वही दिलाता है ||
बस जाओ तुम मंदिर मेरे
२. मैं तेरी पूजा हर क्षण करूँगा.
तू मेरे दिल में हर क्षण रहे |
मै तेरा साक्षी बन जाऊँ डाटा,
दिल मेरा तेरा दर्पण रहे |
गाता रहे मेरा दिल
१. गाता रहे मेरा दिल, तेरी प्रशंसा बारम्बार
कैसे करूँ मै धन्यवाद, उपकार मिले प्रभु हज़ार |
८।:तुमको धन्यवाद करते प्रभु
कृतज्ञ दिल से करते तुमको धन्यवाद
आज धन्यवाद कहते प्रभ
आभारी दिल से कहते तुमको धन्यवाद |
२. तुमसे मिली हर खुशी, तुमसे मिली है ज़िन्दगी
काबिल मै ण था कभी, फिर भी दिया तूने सभी |
३. आनन्द भरा ये जीवन, तुमसे मिला वरदान
भूलें कभी न तुमको हम, दिल से करें प्रभु प्रणाम |
भगवान तू ही मेरा
अगवान तू ही मेरा, जीवन सहारा
तेरे बिना मै कुछ भी नहीं-२
ह. तेरे सहारे मैं भवसागर तरता
तेरे बिना मैं नहीं कुछ कर सकता
२. हेरे सहारे मैं जीवन को पता
तेरे बिना मैं नहीं कुछ कर सकता
३. तेरे सहारे शान्ति को पता
तेरे बिना मैं नहीं कुछ कर सकता